कुमाऊँ

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 100 से ज्यादा लोग, पुलिस जवानों ने किया रेस्क्यू VIDEO देखें

Dehradun news 

 

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग में पानी भर जाने की वजह से 100 से भी ज्यादा लोग सुरंग के अंदर फस गए, मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीनों की मदद से टनल में भरे बरसात के पानी को बाहर निकाला और सुरंग में जाने की जगह बनाई और सुरंग के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला, पुलिस के मुताबिक मुनि की रेती पुलिस चौकी में आज सुबह 100 से भी ज्यादा लोगों के टनल में अंदर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, सभी लोग सुरंग के अंदर लगभग 300 मीटर भीतर फंसे हुए थे, टनल के अंदर काम कर रहे इंजीनियर समेत मजदूर भी मौजूद थे, कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरंग से बाहर निकाला गया, जिनकी संख्या कुल 114 थी जिनमें श्रमिक और सुरंग के अंदर काम कर रहे इंजीनियर मौजूद थे, बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टनल के बाहर मलवा जमा हो गया जिससे बरसात के पानी की निकासी बंद हो जाने की वजह से टनल के अंदर 3 फीट ऊँचाई तक पानी भर गया था, जैसे ही टनल के अंदर पानी भरने लगा 300 मीटर अंदर मौजूद लोगों की सांसें अटक गयीं, तभी किसी तरह सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और रस्सियों के जरिए टनल के भीतर जाकर सभी 114 लोगों को सकुशल बाहर निकला, बाहर निकालने के बाद इन लोगों ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों की खूब तारीफ की और कहां की पुलिस जवानों की वजह से आज वो लोग सुरक्षित हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top