हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम सीट से मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, और वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, चुनाव में एक हफ्ते का समय ही शेष रह गया है इसको देखते हुए सभी उम्मीदवार डोर टू डोर कैम्पेन के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं, असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में अनेकों ऐसी समस्याएं हैं जिसको आज तक जो लोग सत्ता में रहे उन्होंने पूरा नहीं किया, जब से हल्द्वानी नगर निगम बना है तब से लगातार भारतीय जनता पार्टी का नगर निगम में कार्यकाल रहा है, जिसमें कई ऐसे काम है जो अभी भी पूरे नहीं हो पाए हैं, अब जनता बदलाव का मन बना रही है और जिस तरह से जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें इस बार मेयर पद पर आसीन करेगी, उन्होंने कहा कि वह दोनों ही पार्टियों को जोरदार टक्कर दे रहे हैं, जिस तरह से जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है उससे लगता है कि हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता नगर निगम में भेजती है तो वह हर वादे पर खरे उतरेंगे और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।
