नैनीताल / हल्द्वानी
हल्द्वानी के बरेली रोड सोनकर फॉर्म निवासी एडवोकेट महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटा तथा बेटी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन के तहत छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है । दोनों बच्चे काठगोदाम के निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं और खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं । निहारिका बिष्ट नवीं तथा हार्दिक राज सिंह बिष्ट छटी कक्षा में हैं । निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता मैथ्यू उमी ने , निहारिका और हार्दिक समेत योजना में शामिल हुए स्कूल के सभी होनहार छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।
दोनों बच्चों के इस योजना में हुए चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है । सभी क्षेत्रवासियों ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है । बच्चों की इस कामयाबी से उनके माता-पिता समेत सभी परिजन गदगद हैं ।

