कुमाऊँ

नाबालिक से दुष्कर्म पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज

चम्पावत न्यूज 

 

 

चंपावत में नाबालिक का शारीरिक शोषण करने के आरोप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पोक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, नाबालिक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं, लड़की के परिजनों के मुताबिक भाजपा तल्ला देश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी मेंबर कमल रावत जो पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुका है, उसने लड़की को बहला फुसला कर उसका शारीरिक शोषण किया और उसके बाद उसे इस बात को किसी को ना बताने की धमकी देते हुए उसे चुप रहने की सलाह दी,इसके बाद आरोपी लगातार नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता रहा, जिससे परेशान होकर लड़की ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top