Nainital news
जनपद नैनीताल में लगातार तेज वर्षा हो रही हैं जिसके कारण नदी, नालों में तेज जल प्रवाह आने से राष्ट्रीय राजमार्गो में भू-स्खलन/बोल्डर/पत्थर गिरने की सम्भावनाएं अत्यधिक बढ़ गयी हैं नैनीताल पुलिस यात्रियों/वाहन चालकों/ स्थानीय जनता से अपील करती हैं। कि ऐसी स्थिति में नदी/नालों/ के पास न जायें व सड़कों पर पानी का तेज तेज बहाव आने पर रोड़ पार करने का प्रयास न करें, किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुके न ही अपने वाहन को खड़ा करें, आपात कालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर तत्काल सूचित करें।