Nainital news– नैनीताल में एक पर्यटक और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई जिसमें पर्यटक ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी, आरोपी पर्यटक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पर्यटक अपने आप को एडवोकेट बताकर पुलिस पर रोक झाड़ रहा था और उसकी गाड़ी की वजह से वहां पर जाम की स्थिति बनी हुई थी, जब पुलिसकर्मी गाड़ी को वहां से हटाने के लिए पहुंचे तो पर्यटक राहुल शर्मा पुलिस कर्मियों से भीड़ किया और बात हाथापाइ तक पहुंच गई, पर्यटक राहुल रोपड़ रूपनगर पंजाब का रहने वाला है उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।