जोशीमठ
मलेशिया से बदरीनाथ आया एक एनआरआई डाक्टर अलकनन्दा नदी में बहा
मलेशिया से बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे एक एनआरआई डाक्टर गांधी घाट में अलकनन्दा नदी में बह गया, एनडीआरएफ एवं पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक एनआरआई का पता नही चल पाया है, जानकारी के मुताबिक मलेशिया से अपने चिकित्सक पुत्र के साथ बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे एनआरआई सुरेश चंद्र पुत्र केदारनाथ उम्र 60 व उनका बेटा डॉक्टर बल्लभ पुत्र सुरेश चंद उम्र 40 वर्ष सुबह बदरीनाथ के गांधी घाट के निकट घुम रहे थे, दोनो पिता पुत्र अलखनन्दा नदी के दर्शन के लिए नदी किनारे चले गए लेकिन पानी का बहाव तेज होने के करण दोनो का संतुलन बिगड गया व दोनो अलकनन्दा नदी के तेज बहाव में बहने लगे, दोनो की चीख पुकार सुन आस पास के दुकानदार व स्थानीय लोग रस्से आदि लेकर दोनो को बचाने का प्रयास करने लगे, इसी बीच रैस्क्यू दल भी वहाँ पहुंच गया।
रैस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की मदद से एनआरआई सुरेश चंद्र पुत्र केदारनाथ 60 उम्र निवासी मलेशिया को 200 मीटर अलकनन्दा में आगे तक बहने के बाद किसी तरह से बचा दिया व उनका उपचार बदरीनाथ के एक चिकित्सालय में चल रहा है वहीं बचाये गए व्यक्ति का एनआरआई पुत्र डॉक्टर बल्लभ शेट्टी पुत्र सुरेश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी मलेशिया की तलाश जारी है। दोनो पिता पुत्र मलेशिया’ से अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ दिनांक 14 सितंबर को भारत आए थे, चार धाम की यात्रा करने के उपरांत आज वो श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थे, लापता एनआरआई की तलाश जारी है।