बागेश्वर /बेरीनाग

नशे की हालत में इंसान कब हैवान बन जाए इसका कुछ पता नहीं, नशा इंसान के दिलों दिमाग पर इस कदर असर करता है कि इंसान खून के रिश्तों को भी नहीं समझ पाता, ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर लगे नाघर गांव का है, जहां पर हरियाणा से अपने परिवार के संग होली मनाने आए एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई भाई को चाकू से वार कर लहूलुहान करने के बाद नशे में धुत बड़ा भाई उसको लेकर बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंच गया, लेकिन तब तक छोटे भाई की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक होली खेलने के बाद नाघर गांव के 38 वर्षीय नरेंद्र मेहता और बड़े भाई बालम मेहता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, देखते ही देखते बड़े भाई ने रसोई घर से चाकू लाकर अपने छोटे भाई के सीने में गाढ़ दिया, सीने में चाकू लगने के बाद छोटा भाई नरेंद्र आंगन में लहू लूहान गिर पड़ा भाई को छट पटाता देख बड़े भाई ने कुछ लोगों को बुलाकर उसे बागेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, नरेंद्र के ससुर नरेंद्र कपकोटी ने बेरिनाग थाने में घटना की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या आरोपी बड़े भाई बलम मेहता को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण बालम का नशे में होना बताया गया है, बालम मेहता जो कि हरियाणा की एक निजी कंपनी में काम करता है और अपने परिवार के साथ एक हफ्ते पहले ही होली मनाने अपने गांव पहुंच गया था, गांव वालों के मुताबिक दोनों भाइयों का परिवार एक साथ रह रहा था अचानक दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
