हल्द्वानी
पाल कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के सलाहकार के के पांडे ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस संस्थान की स्थापना का मुख्य मकसद ही छात्र-छात्राओं को न्यूनतम शुल्क पर रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध करना है, उन्होंने कहा कि कॉलेज में वर्तमान में अध्यनरत 652 छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कॉलेज द्वारा विभिन्न कम्पनियों के साथ एमओयू के तहत करार किया गया है।
उन्होंने बताया कॉलेज द्वारा 3 जून से 8 जून तक फैकल्टी डेवलेपमैंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिस में तमाम राज्यों के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं प्राध्यापक अपने ऑनलाइन/ऑफ लाइन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे, कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये के के पांडे ने कहा कि सन् 2008 में मात्र पांच छात्रों के साथ नारायण पाल द्वारा कॉलेज की शुरूआत की गयी थी जो छात्र संख्या आज 652 तक पहुच गयी है।उन्होंने कहा कि शुरूआत में कॉलेज ने बीबीए, बीसीए के पाठ्यक्रम संचालित किये लेकिन आज बायोटैक, बी.एड, होटल मैनेजमेंट, बी कॉम ऑनर्स जैसे तमाम रोजगारपरक कार्यक्रम कॉलेज द्वारा संचालित किये जा रहे है।
इसके अलावा एम.बी.ए की पढ़ाई पत्राचार के माध्यम से कराये जाने को लेकर कॉलेज ने सैम्बोसिस कॉलेज पुणे से एमओयू करार किया है। पत्रकार वार्ता में केके पांडे, सुबोध चटोपध्याय व संदीप लोहनी के साथ साथ कॉलेज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।