कुमाऊँ

सड़कों के गड्ढों से परेशान लोगों का पार्षद संग जोरदार प्रदर्शन, गड्ढे नहीं भरे गए तो उग्र आंदोलन की चेतावनी video देखें

Haldwani news 

 

भारी बारिश के बाद बरेली रोड से ओपन यूनिवर्सिटी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर को जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई जगहों पर सड़क नहर की तरफ दास रही है लेकिन क्षेत्रीय लोगों की बार-बार शिकायत के बाद भी शासन और प्रशासन अधिकारी गहरी नींद सोए हुए हैं इन गड्ढों में गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, ये सड़क कुछ महीने पहले ही बनाई गई लेकिन यह सड़क पहली बरसात में ही उखड़ गई और जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे होने लगे है, जिससे परेशान हो कर क्षेत्र के पार्षद मनोज जोशी स्थानीय लोगों के साथ गड्ढों के पास ही धरने पर बैठ गए, उन्होंने बताया कि पूर्व में अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक सड़क में कोई कार्यवाही नही की गई वही बरेली रोड में धनमिल के पास बड़े बड़े गड्ढे हो गए है मनोज जोशी ने बताया कि इस बारे में  सिटी मजिस्ट्रेट महोदया को पूर्व में अवगत कराया गया था तो एक दो गड्डो में रोड़ी डाल दी गई जिससे लोग चोटिल हो रहे है, आज सुबह ही एक साइकिल सवार गड्ढे में गिरकर चोटिल हुआ है,जिससे नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद मनोज जोशी के साथ मौके पर प्रदर्शन कर PWD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि यदि जल्द सभी गड्ढे नही भरे गए तो उक्त स्थान पर धरना दिया जाएगा, इस दौरान यदि यातायात में कोई रूकावट होगी तो उसके लिए लापरवाह अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वीडियो देखें…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top