कुमाऊँ

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जमकर नारेबाजी प्रदर्शन

हल्द्वानी

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्रामीण एवं व्यापारियों ने बाजार एवं हाईवे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि वह तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से हस्तक्षेप करने के लिए माहौल बनाने तथा स्वयं भी सख्त कदम उठाने की मांग की।
मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्रामीण एवं व्यापारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार से तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं पर हो रहे उक्त उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब से बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ है हिंदुओं पर अत्याचार चरम पर पहुंच गया हैं, परंतु भारत सरकार ने अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की है, और न हीं संयुक्त राष्ट्र संघ में इस मामले को उठाया है। उन्होंने कहा कि तत्काल केंद्र सरकार मामले में ठोस एवं सख्त कार्रवाई करें। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे, गगन जोशी, मदन उपाध्याय, शेखर कांडपाल, रोहित मिश्रा,नवीन भट्ट, हरीश कांडपाल, राजेंद्र जोशी दयाल चौबे, हेम गोस्वामी, विपिन जोशी, आनंद कपिल और सुरेश जोशी शाहिद भारी संख्या में ग्रामीण और व्यापारी मौजूद थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top