हल्द्वानी
हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रही नुमाइश में खाने पीने की चीजों में आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की, इस दौरान नुमाइश के अंदर लगे खाने पीने के स्टाल में कई तरह की लापरवाही मिली, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब तेल की जांच की गई तो उसमें मक्खियों मरी हुई तैर रही थी, गंदे पानी को दुकानों के बाहर ही फेंका जा रहा था जिसमें हर तरफ बदबू फैली हुई थी, जिससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया था, नुमाइश के अंदर जो खाने पीने के स्टाल लगे हुए हैं उनमें से किसी का भी फूड लाइसेंस नहीं बना हुआ है, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने नुमाइश संचालन कर्ता को अगले तीन दिन के अंदर सभी के फूड लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं, अगर नुमाइश संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता तो विधिक तौर पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इसके अलावा नुमाइश कैंपस के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिस पर संज्ञान लेते नगर निगम को कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं, और नुमाइश संचालक का चालान करने को कहा गया है। देखिए वीडियो…
नुमाइश मैदान में बेहतर कूड़ा प्रबंधन न होने पर नगर निगम उप आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में एक टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने नुमाइश में लगी दुकानों में कूड़ा गंदगी व प्लास्टिक पाए जाने पर 5000 का चालान किया। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन संचालको द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया है।