मेरा प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड को तोहफा, अब ऐसे बदलेगी लालकुआं रेलवे स्टेशन की तस्वीर

नई दिल्ली /लालकुआं 

 

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 24470 करोड़ से लागत से देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों को पुनर्जीवित किया जाना है इनमें से उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन देहरादून के हर्रावाला, हरिद्वार के रुड़की, और नैनीताल जिले के लालकुआं भी इसमें शामिल हैं, जिनका पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, स्पेशल बिल्डिंग के डिजाइनों में स्थानीय लोक संस्कृति, विरासत, और वास्तुकला की झलक भी देखने को मिलेगी। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम के दौरान लालकुआं स्टेशन पर मौजूद रहे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 24 करोड़ की लागत से लाल कुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, भट्ट ने बताया कि आज का दिन रेलवे के लिए ऐतिहासिक है अमृत काल में रेलवे की तस्वीर बदलने वाली है उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण से कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा होगी और उनके समय की भी बचत होगी। वीडियो देखें…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top