कुमाऊँ

देहरादून में बेरोजगार संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस का एक्शन, 25 नामजद समेत 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून

राज्य स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर

मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम प्रस्तावित था,

जिसकी शासन-प्रशासन से उनके द्वारा पूर्व में

कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। शान्ति एवं

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रदर्शनकारियों

को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया तो

बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता राम कण्डवाल

के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ता बॉबी पंवार आदि

द्वारा एकराय होकर सड़क पर उपद्रव कर

सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया

तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी ।

जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की

काफी लम्बी कतारें लग गयीं जिसमें बुजुर्ग,

बीमार व्यक्ति, छोटे स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस

वाहनों को अपने गंतव्य स्थान जाने में अवरोध

उत्पन्न होने के कारण अत्यंत कठिनाइयों का

सामना करना पडा। इस मामले में 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवे आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top