कुमाऊँ

यहाँ लापरवाही के चलते प्रधानाध्यापक निलंबित

पौड़ी गढ़वाल 

 

पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक स्थित प्राइमरी स्कूल बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है, मास्टर जी पर बिना अवकाश स्वीकृत कराएं स्कूल से गायब रहने और कई बार स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई जबाब न देने के आरोप हैं, कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ने प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं,इस संबंध में उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल ने अपनी रिपोर्ट दी थी। प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से अटैच भी कर दिया गया है।जिलाशिक्षाधिकारी बेसिक सावेद आलम ने बताया कि द्वारीखाल ब्लाक के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ की रिपोर्ट के बाद प्राइमरी प्रधानाध्यापक बरसूड़ी के निलंबन के आदेश जारी करते हुए उन्हें उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से ही अटैच कर दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top