कुमाऊँ

प्रधानमंत्री के दौरे से मानसखंड को विश्व पटल पर मिलेगी पहचान- अजय भट्ट

Spread the love

New Delhi 

 

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कुमाऊं दौरे पर आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दौरे के बाद मानसखंड विश्व पटल पर अपनी नई पहचान छोड़ेगा और देश- विदेश की सैलानी यहां आएंगे।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुमाऊं को न सिर्फ 4200 करोड़ की सौगात दी बल्कि आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन कर कुमाऊं मंडल के पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर पहचान देने का काम किया। भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि केदारखंड की तरह ही मानस खंड को लेकर प्रधानमंत्री जी पूरे अपनत्व के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास की अवधारणा को संकल्पित करके गए हैं।उसका फायदा देवभूमि वासियों को होगा आने वाले दिनों में यहां पर्यटन बड़ी संख्या में होगा तीर्थाटन और धार्मिक स्थलों में भी बड़ी संख्या में देश-विदेश जो लोग आएंगे जिससे प्रदेश एवं कुमाऊँ मंडल का आर्थिक एक मजबूत होगा।उन्होंने प्रधानमंत्री जी के उत्तराखंड के प्रति अगाध प्रेम और अपनत्व के चलते देवभूमि के लोगों ने हृदयतल से उनका स्वागत किया। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है उनके कुमाऊँ मंडल के सीमांत क्षेत्र में आने से बॉर्डर एरिया में रह रहे लोगों का मनोबल ऊंचा हुआ है और प्रधानमंत्री जी के संबोधन को आत्मसात करते हुए राज्य में रिवर्स पलायन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी आर्थिक उन्नति के सपने साकार होंगे। भट्ट ने प्रधानमंत्री जी का आभार जताते प्रधानमंत्री जी के उत्तराखंड के विकास के संकल्प से ही डेढ़ लाख हुए कहा कि करोड़ की लागत से विकास कार्य राज्य में चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश का अग्रणीय विकसित राज्य होगा और पलायन भी रूकेगा ।जिसके लिए प्रधानमंत्री जी का देवभूमि की जनता की ओर से जितना आभार व्यक्त किया जाए उतना कम है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top