देहरादून
लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं में नकलचीयों की सूची लगातार जारी कर रहा है, आयोग ने अपनी नई लिस्ट में 49 नकलचीओं के नाम का खुलासा किया है, जिसमें 3 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं,इससे पहले आयोग 11 फरवरी को भी एक लिस्ट जारी कर चुका है, अब तक कुल 105 नामों का खुलाशा किया गया है जिनमें 8 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं, अभी तक जारी 105 नामों में 44 लेखपाल पटवारी और 61 जेई भर्ती के अभ्यर्थी शामिल हैं,सबसे ज्यादा नकलची हरिद्वार जिले के हैं, आयोग ने सभी को नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है ऐसा ना करने वाले अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा, आयोग ने नकलचीयों की सूची अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है, जिसमें नाम व रोल न0 दिए गए हैं अभ्यर्थी का पता गुप्त रखा गया है।