हल्द्वानी

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हल्द्वानी के स्वराज भवन में मीडिया से मुखातिब हुए , इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, और कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है, उन्होंने सीधा आरोप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लगाया और उन्हें खनन प्रेमी , खनन मित्र धामी कहा, रणदीप सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधा सवाल किया कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला सबसे बड़ा घोटाला रहा उसमें किसी भी दोषी को अब तक क्यों सजा नहीं हुई, इसके अलावा मध्य प्रदेश में धान खरीद घोटाला हुआ क्या उसमें शिवराज सिंह चौहान किसी को सजा दिलाएंगे ? रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सिंह चौहान को “नाजायज मुख्यमंत्री” की संज्ञा देते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रजातंत्र का दुर्योधन की तरह चीर हरण किया है ऐसे आदमी को चार धाम का नाम लेने से भी गुरेज करना चाहिए ।
बीजेपी के मेनिफेस्टो पर भी रणदीप सुरजेवाला ने जमकर निशाना साधा , उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में क्या बेरोजगारों को रोजगार मिल चुका है ? जिन लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आने थे क्या उन लोगों के खाते में 15 लाख रुपए की रकम आ चुकी है ? उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को जुमला पत्र बताते हुए कहा कि अब जनता बीजेपी के बहकावे में आने वाली नहीं है, रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी एक धोखा है, धक्का मारो मौका है”
