Khabariya news
मौसम के बदलाव के वजह से हल्द्वानी में आई फ्लू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में आई फ्लू को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें लोगों से इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने को कहा गया है, डॉक्टरों ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि, आई फ्लू होने पर आंखों को ना मलें इससे आंखों को नुकसान हो सकता है आई फ्लू होने पर घर पर ही रहे भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, आंखों में काला चश्मा लगाकर रखें। इस बीमारी के होने पर बच्चों को स्कूल ना भेजें बच्चों की आंखों में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए उन्हें स्कूल जाने से रोके कोशिश करें कि जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह ली जाए, आई फ्लू की शिकायत होने पर अन्य लोगों के संपर्क से बचें, हल्द्वानी में लगातार आई फ्लू बढ़ता जा रहा है हल्द्वानी के बेस वह सुशीला तिवारी अस्पताल में आई फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की गई है।