हल्द्वानी

कालाढूंगी नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर बीजेपी से बागी रेखा कैत्युरा ने जीत दर्ज की है, रेखा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भावना सती को 413 वोटो से हराया, जीत के बाद रेखा ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है, उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता कालाढूंगी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ना होगा।
रेखा कैत्युरा, नव निर्वाचित अध्यक्ष
