ब्रेकिंग न्यूज ऋषिकेश
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में माला कुठी के पास गंगा नदी में नहाते वक़्त एक ही एक परिवार के दो लोग डूब गए, दोनों पिता पुत्र हैं, जो देवप्रयाग से अपने घर देहरादून के लिए निकले थे, नदी में नहाने के दौरान आशीष थापा उम्र 23 तेज़ बहाव की चपेट में आ गया, तभी बेटे को डूबता देख पिता संजय थापा उम्र 52 नदी में कूद गए, बाहर ख़डी संजय की पत्नी और बेटा ज़ब तक कुछ समझ पाते, पिता पुत्र आँखों से ओझल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। डूबने वाले लोग देहरादून के निवासी हैं और देवप्रयाग घूमने के लिए गए थे।संजय थापा पूर्व फौजी हैं।