उत्तराखंड /टिहरी
उत्तराखंड टिहरी के रहने वाले पर्वतारोही रोहित भट्ट ने पर्वतारोहण में देश का नाम रोशन किया है, रोहित ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो में तिरंगा फहरा कर नया रिकार्ड बनाया है,टिहरी के पाली गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित भट्ट भी द्रोपदी का डांडा में आये एवलांच में फंसे थे और सकुशल वापस घर लौटे थे, रोहित का सलेक्शन किलिमंजारो के लिए हुआ जिसके लिए वो 23 जनवरी को अफ्रीका गए और 25 जनवरी से उन्होंने चढ़ाई शुरू की, 28 जनवरी की सुबह 6 बजे वो किलमंजारो की चोटी पर पहुंच गए, और उन्होंने वहाँ तिरंगा फहराकर देश वासियों का सर फक्र से ऊँचा किया, रोहित के परिजनों ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में रोहित ने अपनी मेहनत और लगन नहीं छोड़ी और अब रोहित का सलेक्शन एवरेस्ट के लिए भी हुआ है मार्च में रोहित एवरेस्ट के टारगेट को भी पूरा करेंगे।