मेरा प्रदेश

दुःखद- दो भाइयों ने युवक को पीटा, इंस्टाग्राम में पूरा मामला शेयर कर युवक ने मौत को लगाया गले

उत्तराखंड/ कालाढूंगी

 

 

कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली और आत्महत्या करने से पहले एक कॉल रिकॉर्डिंग को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

वायरल कॉल रिकॉर्ड में बताया गया की कोटाबाग निवासी अनिल निगलटिया को गांव के ही दो सगे भाइयों द्वारा पिटाई कर दी गई जिसके बाद उसने यह कदम उठाया पुलिस को दी गई तहरीर में अनिल के चचेरे भाई ने यह आरोप लगाए हैं और कहा है कि गांव के रहने वाले दो भाई दिलीप और कमल गोस्वामी ने अनिल को अपने यहां बुलाया और उसके बाद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी एक अन्य युवक कुबेर सिंह का भी इसमें हाथ बताया जा रहा है पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या कर ली लेकिन इससे पहले उसने अपने एक दोस्त को इस पूरे वाक्ये की जानकारी दी और अपना एटीएम पिन भी उस दोस्त को बताया बैंक में ₹26000 थे जिसको निकाल कर उसने मां को देने की बात कही, मृतक अनिल के पिता की भी पूर्व में मौत हो चुकी है अनिल अपने छोटे भाई और मां के साथ गांव में रहता था । इंस्टाग्राम पर सारी बातें वायरल होने के बाद जब घरवालों और गांव वालों ने उसकी तलाश की तो वह घर के ही से थोड़ी दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल की आत्महत्या चर्चा का विषय बनी हुई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top