देहरादून/हल्द्वानी
दूध में मेलामाइन की मात्रा ज्यादा पाए जाने पर दर्ज हुए एक मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, यह कार्रवाई एक साल पहले उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से दर्ज कराए गए एक मुकदमे के बाद की गई है, डेरी विकास विभाग के निदेशक संजय खेतवाल ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। नरेंद्र सिंह डुंगरियाल कुछ दिन पूर्व ही पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहायक निदेशक बने थे। जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी 2023 को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश ने आँचल के फुल क्रीम दूध (आंचल गोल्ड) के नमूने भरे गए थे, जिन्हें रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजा गया था, इस जांच में फुल क्रीम दूध के सैंपल में मेलामाइन की मात्रा अधिक पाई गई इसके बाद दुग्ध सहकारी संघ देहरादून के तत्कालीन जीएम नरेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, मामले की सुनवाई ऋषिकेश एडीएम कोर्ट में चली, कुछ दिन पूर्व ही उन्हें जीएम पद से हटाया गया था, आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है, बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद कुछ अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है, जिनकी जांच अंतिम दौर में चल रही है, और एक बड़े अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।