हरिद्वार /ऋषिकेश

ऋषिकेश की चीला नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो रेंजरों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है,बताया जा रहा है कि वन विभाग के लोगों की सरकारी गाड़ी चीला नहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई।
हादसे की खबर मिलते ही वन अधिकारी
मौके पर पहुंचे। घायलों को ऋषिकेश एम्स
लाया गया है। मृतकों में से एक पीएमओ
ऑफिस में तैनात उत्तराखंड के आईएएस
अधिकारी मंगेश घिड़याल के
भाई शैलेश घिडियाल भी हैं। रेंजर प्रमोद
ध्यानी, वाहन चालक सैफ अली और
कुलराज सिंह की तत्काल मौत हो गई।
फॉरेस्ट वार्डन आलोकी और दो अन्य गंगा
नहर में लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी
एसडीआरएफ तलाश कर रही है। चार
अन्य लोगों को एम्स में भर्ती किया गया
है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे के
जांच के विभागीय आदेश दिए गए हैं। ये
डेमो व्हीकल बिना नंबर का बताया गया
है।
