मेरा प्रदेश

पुरोला में महापंचायत की इजाजत नही, धारा 144 लागू

उत्तरकाशी

 

 

पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को रोकने के लिए यहां जिला प्रशासन ने 15 से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। वहीं, उत्तरकाशी पहुंचे बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज वालिया ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पुरोला में महापंचायत रोकने की हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश है। महापंचायत को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना था। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिहादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है। आज ही धारा 144 लागू कर दी गई। इससे पहले जब इतना बवाल हुआ, तब जिला प्रशासन कहां सो रहा था। वालिया ने उत्तरकाशी के डीएम और एसपी को हटाने की मांग रखी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से ऐसे अफसरों को हटाने की मांग रखेंगे। प्रशासन ने मुस्लिम लीडर ओवैसी के दबाव आकर महापंचायत को रोका है। धारा 144 लागू होने पर भी महापंचायत से पीछे नहीं हटेंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top