कुमाऊँ

सनसनीखेज वारदात, नशे के आदी युवक ने पैसे न मिलने पर कर दी अपनी बुजुर्ग माँ की हत्या, पिता पहुंचा पुलिस के पास

अल्मोड़ा

 

अल्मोड़ा जिले के दन्या थाना क्षेत्र के ग्राम नैनौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ नशे के आदी एक युवक ने पैसे न देने पर अपनी बुजुर्ग माँ की हत्या कर दी। आरोपी के पिता लीलाधर भट्ट द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका बेटा गोकुल नशे का आदी है और वो नशे के लिए अपनी माँ से लगातार पैसों की डिमांड करता था। जब उसकी माँ ने उसे पैसे नही दिए तो उसने गुस्से में आकर 62 वर्षीय अपनी मां गोपुली देवी पर हमला कर दिया, जिसमें गोपुली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना दन्या में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी बेटे गोकुल को दन्या-अल्मोड़ा रोड पर जागनाथ होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की हर एंगल से जाँच की जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top