Haldwani news
हल्द्वानी के गोलापुर में दिव्यांग बच्चों के स्कूल में एक नाबालिक से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है । पुलिस ने इस मामले में संस्था के संचालक को गिरफ्तार किया गया है, 13 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग छात्र ने संस्था के संचालक पर यौन उत्पीड़न के गम्भीर आरोप लगाए थे, पीड़िता द्वारा घटना से संबंधित एक शिकायती पत्र एसएसपी नैनीताल को भेजा गया था, इसके बाद संस्था के संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार किया गया है, धानक पिछले लंबे समय से मुक बघिर और दृष्टि बाधित बच्चों की आवासीय संस्था का संचालन कर रहा था, 62 वर्षीय श्याम धनक दमुवादूंगा बंदोबस्ती क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है, छात्रा ने बीते जुलाई माह से संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है,अन्य छात्राओं के साथ भी संचालक द्वारा यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई है, जांच में पता चला है कि संचालक श्याम धानक ने बच्चों को इस बात के लिए किसी को ना बताने को कहा था, यौन शोषण का विरोध करने पर मासूमों के साथ मारपीट की जाती थी और उनका खाना भी नहीं दिया जाता था और उनके साथ मारपीट की जाती थी, गौरतलब है कि गोलापुर स्थित इस संस्था में अधिकतर बच्चे मूक बधिर और दृष्टिबाधित हैं, वर्तमान में 113 छात्र छात्राएं इस संस्था में पढ़ाई कर रहे हैं, सभी बच्चे नाबालिग हैं,छात्रा से शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस इस मामले की पिछले डेढ़ महीने से जांच कर रही थी जांच के बाद पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात संस्था के संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार कर लिया, संस्था के अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है और सब के बयान दर्ज किये जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 354 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही पुलिस ने पीड़ित नाबालिक का मेडिकल कराने के बाद 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिए हैं। बताया गया है कि श्याम धानक की पहुंच बड़े बडे राजनेताओं तक है और वह इसी बात का फायदा उठाकर लम्बे समय से इस संस्था का संचालन कर रहा था, हर रोज इस संस्था में लोग दूर दूर से आकर जन्मदिन व अन्य खुशी के मौकों पर बच्चों को मिठाई और उपहार बांटते थे।