मेरा प्रदेश

शर्मनाक- शिक्षक पर लगा शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज, दो छात्राओं ने की थी शिकायत

उत्तराखंड/हरिद्वार

 

हरिद्वार में एक शिक्षक पर छात्रा का शोषण करने का आरोप लगा है। प्रिंसिपल की तहरीर पर नगर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू हो गयी है। मामला हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज का है। जहां इंटर की दो छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करते हुए शिक्षक सुनील कुमार पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव की ब्रांड अम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने भी मामले का संज्ञान लेेेते हुुुए छात्राओं को न्याय दिलाने की बात की। उनकी पहल पर छात्राओं ने खुलकर मामले की शिकायत की और उनकी शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने जांच की और आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया और नगर पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की करवाही की जाएगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top