उत्तराखंड/ नैनीताल/ ऊधमसिंह नगर
पहाडों में चटख धूप खिली है लेकिन तराई में बर्फ़ीली हवाओं ने तराई भाबर का तापमान नीचे गिरा दिया है। हल्द्वानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक आ गया है जबकि दिन का तापमान 15 डिग्री है, कोहरे का सितम ऐसा है की विजिबिलिटी दिन में भी बहुत कम हो गई है, कभी धूप कभी छाव के बीच ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
नगर निगम ने हल्द्वानी शहर में 21 जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजाम किया है, नगर निगम की सबसे अच्छी पहल तो यह है की रैन बसेरों में भी यहाँ रुकने वाले लोगों क़े लिये हीटर का इंतज़ाम किया गया हैं, नगर आयुक्त की पहल पर हल्द्वानी क़े 4 रैन बसेरों में 10 हीटर लगाए गये हैं।जबकि रैन बसेरों में प्रतिदिन 20- 25 लोग पहुँच रहे हैं।