पौड़ी
पूरे देश में भारत रत्न पंडित गोबिंद बल्लभ पंत की 135वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई जा रही है , देश में उनके द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा हो रही है । लेकिन पंडित जी के नाम पर उत्तराखंड के पौड़ी में स्थापित प0 गोबिन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी का स्टाफ उनकी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर नदारद था, जिस पर डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कॉलेज के सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि इस कॉलेज का नाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से ही रखा गया है और कार्यक्रम भी वहीं पर रखा गया है फिर भी इस कार्यक्रम में कॉलेज का स्टाफ मौजूद नहीं है जो बड़े आश्चर्य की बात है ।जिस पर उनके द्वारा कॉलेज के निदेशक को निर्देशित किया गया है कि गैर मौजूद रहे सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाए। कार्यक्रम में उपस्थित पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भी इस मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस महान व्यक्ति के नाम से कॉलेज संचालित हो रहा है वहीं का स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद नही ।

