देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक का दौर चरम पर है , देर रात कांग्रेस ने पूर्व में घोषित उम्मीदवारों की सूची में परिवर्तन करते हुए 5 प्रत्याशियों को बदल दिया , जिन प्रत्याशियों को बदला गया है उनमें डोईवाला से गौरव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है पहले इस सीट पर मोहित उनियाल प्रत्याशी बनाए गए थे ,रवि बहादुर को ज्वालापुर एससी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है पहले श्रीमती बरखा रानी को उम्मीदवार बनाया गया था ,हरीश रावत जो पहले रामनगर से चुनाव लड़ रहे थे उन्हें संध्या डालाकोटी के स्थान पर लाल कुआं सीट दी गई है ,महेश शर्मा जिनको पहले टिकट नहीं दिया गया था अब महेंद्र पाल सिंह की जगह उनको कालाढूंगी से प्रत्यासी बनाया गया है ,जबकि महेंद्र पाल सिंह जिनको कालाढूंगी से टिकट दिया गया था अब उनको हरीश रावत के स्थान पर रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया है देर रात जारी हुई लिस्ट में ये पांच परिवर्तन किए गए हैं परिवर्तन के साथ ही पांच अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं जिसमें नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत रुड़की से यशपाल राणा हरिद्वार रूरल से अनुपमा रावत चौबट्टा खाल से केसर सिंह नेगी और सल्ट से रंजीत रावत शामिल है ।
