कुमाऊँ

सेंट मदर टेरेसा इण्टर स्कूल एथलेटिक्स मीट का समापन, 28 स्कूलों ने किया प्रतिभाग, विजेता खिलाडियों को मिली चमचमाती ट्रॉफी

Spread the love

किच्छा /हल्द्वानी 

 

सेंट पीटर स्कूल किच्छा में 19वीं वार्षिक सेंट मदर टेरेसा इण्टर स्कूल एथलेटिक मीट का आज दिनाँक 04.11.2023 (शनिवार) को समापन हो गया, दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पूरा दम खम दिखाया,शिक्षा सचिव फादर रॉयल एन्थनी, बरेली डायसिस की अगुवाई में दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। शिक्षा सचिव ने समापन समारोह में छात्रों को स्वस्थ रहने व फिट रहने के लिए अपने दैनिक जीवन शैली में खेलकूद को शामिल करने के प्रति सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा विजेताओं को पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक-बालिका 100 मी. दौड़, 1500 मी0, 400 मी. व 200 मी० दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक व मिक्स रिले रेस, समस्त वर्ग की हुईं। 1500 मीटर ओपन रेस में प्रथम स्थान पर उज्ज्वल सिंह कोहली, डॉन बॉस्को, पिथौरागढ़, अक्ष राठौर सेंट एलोसिस, पीलीभीत द्वितीय स्थान पर, प्रिंस कलाकोटी, सेंट थेरेसा, काठगोदाम तृतीय स्थान, शशि प्रताप सिंह सेंट पीटर, किच्छा चतुर्थ स्थान व शिवांश रावत निर्मला कान्वेंट, काठगोदाम पांचवें स्थान पर रहे।

सब जूनियर इंडिविजुअल चैम्पियन सीनियर गर्ल में बीना मंडल, सेंट पैट्रिक पॉलीगंज, सबजूनियर गर्ल्स में मानसी, सेंट पीटर बैलपड़ाव, जूनियर गर्ल्स में अवनि चड्ढा, सेंट थेरेसा, काठगोदाम, सीनियर ब्वॉय में हर्षवर्धन सेंट फ्रांसिस टनकपुर, सब जूनियर ब्वॉय में मोहित सेंट पीटर बैलपड़ाव, जूनियर ब्वॉय में उज्ज्वल कोहली डोन बोस्को
पिथौरागढ़ को मिली। कैटेगरी वाइस चेम्पियन सेंट पीटर बैल पड़ाव, जूनियर मारिया असमता, काशीपुर, सीनियर में सेंट थेरेसा काठगोदाम रहे। ओवरऑल चैंपियन सेंट पीटर, बैलपड़ाव व रनर अप सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम रहा। सब जूनियर चैंपियनशिप सेंट पीटर, बैलपड़ाव को मिली।

सेंट पीटर स्कूल किच्छा के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की कड़ी मेहनत और इस एथलेटिक मीट को सफल बनाने के लिए सभी की प्रशंसा की, इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
दो दिन चली इस प्रतियोगिता में रनर अप रहे सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी मस्केरेंस तथा स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ भी पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए, सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम के प्रधानाचार्य ने सभी विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देखिए वीडियो…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top