कुमाऊँ

निकाय चुनाव में महिलाओं की मजबूत दावेदारी

हल्द्वानी

 

दमुवाढुङ्गा क्षेत्र में महिलाओं की मजबूत दावेदारी

(35,36,37)तीनों वार्डो में बीजेपी की महिला उम्मीदवारो को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

नगर निकाय चुनाव में प्रचार थम गया है, दमुवादूंगा क्षेत्र के तीन वार्डों में महिलाएं अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रही है, 35,36 और 37 नंबर वार्ड में महिलाओं की दावेदारी है, वार्ड नंबर 35 से भाजपा के टिकट पर आनंदी देवी चुनाव लड़ रही हैं जबकि वार्ड नंबर 36 से मुन्नी बिष्ट चुनाव मैदान में हैं और वह भी बीजेपी की प्रत्याशी हैं दोनों ही महिलाओं ने बताया कि वह अब चूल्हे चौके तक ही सीमित नहीं है, अब वह राजनीति में भी अपनी दखल बढ़ा रही है साथ ही दमवादूंगा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता के बीच वोट मांगने पहुंची हुई है, उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में मलिकाना हक, बिजली, पानी, सीवर समेत कई ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें वह दूर करना चाहती हैं, और अपने घर परिवार के कामकाज के साथ-साथ अपने क्षेत्र का भी विकास करना चाहती हैं, बीजेपी के कार्यकर्ता विजय चंद पप्पू प्रधान जो कि पूरे क्षेत्र में अपना प्रभाव रखते हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी 35,36 और 37 नंबर वार्ड में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है और आने वाली 25 तारीख को भारी मतों से उनके प्रत्याशी यहां से विजयी होने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि महिलाएं अब चार दीवार तक ही सीमित नहीं है अब वह राजनीति के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर काम करना चाहती हैं और उन्हें यह भी पता है कि उनके क्षेत्र में क्या-क्या समस्याएं हैं उन समस्याओं को भी दूर किया जाएगा, तीनों ही वार्डों में भाजपा की महिला प्रत्याशियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसको देखकर लगता है की तीनों वार्डो में उनको जीत हासिल होगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top