हरिद्वार/रुड़की
हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, रुड़की के नारसन कस्बे की यह घटना है जहां पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी कि तभी महिला के शरीर में हरकत होने लगी इसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई, जानकारी के मुताबिक नारसन खुर्द निवासी विनोद कुमार की मां ज्ञान देवी जिनकी उम्र 102 साल बताई जा रही है, अचानक बेहोश हो गई परिजनों के लाख जतन के बाद भी बुजुर्ग ने आंखे नही खोली तो डॉक्टर को घर पर बुलाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला की नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया,जिससे परिजन दुखी हो गए और आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को बुलाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी तभी अचानक बुजुर्ग महिला के शरीर में हरकत होने लगी और हाथ पैर हिलने लगे जब उन्हें जोर से हिलाए गया तो उन्होंने आंखें खोल दी जिसके बाद वहां मौजूद लोग खुशी से झूमने लगे, बताया जा रहा है कि महिला अब पहले की तरह स्वस्थ है चल फिर रही है और पूरी तरह से खाना भी खा रही है।