अल्मोड़ा

जिले के रानीखेत की एक महिला टैक्सी चालक आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, आज के समय में हर कोई महिला आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इसी के तहत रानीखेत के सुदामापुरी की रहने वाली रेखा पांडे चर्चा का विषय बनी हुई है, रेखा पांडे टैक्सी चालक हैं और रोज रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रानीखेत को सवारी लेकर जाती हैं, वो टैक्सी चलाकर अपना घर चला रही है, उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने भी रेखा की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और फोन पर उनसे बातचीत भी की है, रेखा के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है रेखा पिछले एक माह से टैक्सी चला रही है।
