कुमाऊँ

मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, नही आयी बारात, मामला पहुंचा थाने

हल्द्वानी

 

शादी का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने दो मार्च को युवती से आर्य मंदिर में शादी करने की बात कही थी। पीड़िता समय से मंदिर पहुंचकर उसका इंतजार करती रही कि लेकिन आरोपी युवक नहीं पहुंचा। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुखानी पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह मूलरूप से तल्लीताल थानाक्षेत्र की रहने वाली है। वर्तमान में मुखानी थानाक्षेत्र में किराए पर रहती है। पीड़िता का कहना है कि डेढ़ साल पहले वह रुद्रपुर में रहती थी तो उसके पड़ोस में बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी मनीष जोशी रहता था।

पड़ोसी होने के नाते दोनों में बातचीत होती थी। एक दिन मनीष ने युवती के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा। दोस्ती
ठीक चल रही थी और इसी बीच मनीष ने युवती से शादी की बात कही। युवती ने भी हां कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनीष ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस बीच दोनों ने शादी की तारीख दो मार्च को तय कर ली।

शादी हल्द्वानी स्थित आर्य समाज मंदिर में होनी थी। युवती दुल्हन के जोड़े में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंदिर पहुंच गई लेकिन न तो मनीष आया और न ही उसके परिवार वाले। युवती ने मनीष ‘को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। वह घंटों इंतजार करती रही। लेकिन प्रेमी नहीं पहुंचा। इसके बाद युवती, मनीष और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर लेकर मुखानी थाने पहुंची।

इधर, एसओ मुखानी थाना विजय मेहता ने बताया कि मनीष जोशी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। उसके मां-पिता पर भी केस दर्ज किया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top