Dehradun news

उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है, फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट के नाम पर बिजली के दाम बढ़ाये गए हैं, इस बढ़ोतरी के होने से घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 36 से ₹144 तक का अतिरिक्त भार पड़ेगा, यदि कोई घरेलू उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खर्च करता है तो उसे अब हर महीने ₹36 अतिरिक्त भुगतान देना पड़ेगा यदि आप 400 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो आप को ₹144 अतिरिक्त देने होंगे। अप्रैल मई और जून के महीने में फ्यूल चार्ज पूरी तरह से माफ था जबकि अब 3 माह के लिए इसमें बढ़ोतरी की गई है, घरेलू उपभोक्ताओं से 36 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा, जबकि कमर्शियल में 52 पैसे, सरकारी विभागों में 49 पैसे और प्राइवेट ट्यूबवेल से 16 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लिया जाना है, उत्तराखंड ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के मुताबिक फ्यूल चार्ज के रेट हर 3 महीने में तय होते हैं पिछली तिमाही में फ्यूल चार्ज पूरी तरह से माफ था इस तिमाही में गैस और कोल से चलने वाले पावर प्लांट की बिजली महंगी होने से चार्ज बढ़ाए गए हैं, अक्टूबर से फिर से इन्हें रिवाइज किया जाएगा।
