कुमाऊँ

दुग्ध संघ में हुआ फर्जीवाडा,और मिलावट, हाईकोर्ट ने जाँच रिपोर्ट की तलब …

नैनीताल

 

नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लाल कुआं में फर्जीवाड़े और केमिकल युक्त दूध की सप्लाई के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने तलब किया है। कुमाऊं कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट पिछले साल अक्टूबर में शासन को भेजी थी, इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई 21 अगस्त तय की है। लाल कुआं क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र और भुवन पोखरिया ने एक जनहित याचिका दायर कर कोर्ट को बताया था कि 2020 के अंतिम तीन माह में लगभग 7 लाख लीटर दूध जांच के दौरान सभी मानकों में फेल होने के बावजूद प्रदेश भर में इसकी सप्लाई की गई, इसके अलावा नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लाल कुआं पर अन्य कई आरोप भी लगाए गए, अब इस मामले पर कोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है और मामले की सुनवाई 21 अगस्त तय की गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top