देहरादून
जाखन नदी में जेसीबी दिखाई देने के बाद आरएम गढ़वाल ने तीन स्केलरों समेत पांच वन निगम कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, इस कार्रवाई के बाद निगम कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है निगम कर्मियों का कहना है कि नदी में जेसीबी इसलिए उतारी गई थी कि वहां खनन कार्य में लगा एक वाहन पलट गया था, जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही थी, इसको संज्ञान में लिए बगैर आएम गढ़वाल ने यह कार्रवाई की, जिसका वह विरोध करते हैं , जानकारी के मुताबिक जाखण नदी के रांझावाला रानीपोखरी गेट के पास नदी में एक जेसीबी चलती दिखाई दी थी जिसका वीडियो बनाकर किसी ने आरएम गढ़वाल आकाश वर्मा को भेजा था, आकाश वर्मा ने बगैर मामले की जांच कराए 5 कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही की, वही खनन कार्य में लगे निगम कर्मचारियों का कहना है कि एक ट्रॉली नदी में पलट गई थी जिसे व्यवस्थित करने के लिए जेसीबी को नदी में उतारा गया था, इसकी सूचना स्थानीय रेंज अधिकारी को दी गई थी, सिर्फ वीडियो देखकर बगैर किसी से पूछताछ किए इस तरह से कारवाही करना सरासर गलत है।