उत्तराखंड/कुमाऊँ मण्डल
गर्मीयां आने से पहले ही कुमाऊं क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वन संपदा तथा वन्यजीवों को भारी नुकसान पहुंच रहा है ,अभी वन विभाग वनाग्नि से निपटने की तैयारियों में ही जुटा था कि आग धधकने से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है, आग का ज्यादा असर बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में देखने को मिल रहा है हालांकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वनाग्नि रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और सभी रेंज ऑफिसेज को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, अल्मोड़ा जिले के चामी तथा बिजोरी रेंज में आग की घटनाएं सामने आई है, जबकि नैनीताल में सुयालबाडी, भोटिया बैंड तथा कैमल्स बैंक की पहाड़ियों में आग लग चुकी है, अल्मोड़ा के कसार देवी से सटे जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं हुई हैं।
वहीं प्रमुख वन संरक्षक कुमाऊं पी के पात्रों के मुताबिक कुमाऊं में अब तक वनाग्नि की सिर्फ एक घटना सामने आई है, सभी वन प्रभागों में फायर लाइन काटने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है, और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।