कुमाऊँ

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का मूल्यांकन आज से होगा शुरू…

देहरादून

 

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का मूल्यांकन आज से शुरू होने जा रहा है, 11 लाख से भी अधिक आंसर शीट जांचने की जिम्मेदारी 3574 शिक्षकों की होगी। जिन्हें मूल्यांकन ड्यूटी पर तैनात किया गया है मूल्यांकन का काम 15 अप्रैल तक चलेगा, और 30 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, आंसर शीट के मूल्यांकन के लिए विद्यालय शिक्षा परिषद के चीफ महावीर सिंह बिष्ट द्वारा सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी छात्र के मूल्यांकन में लापरवाही होगी तो उप प्रधान परीक्षक इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उन्होंने बताया कि आंसर शीट का मूल्यांकन स्टेपिंग पैटर्न के अनुसार किया जाएगा, इस दौरान सेंटर में किसी को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी गई है, बिष्ट के मुताबिक 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम जारी रहेगा और 30 अप्रैल से पहले पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top