गैरसैण
जम्मू के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक लाल शहीद हो गया, शहीद जवान का नाम रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम कुनिंगड़ तहसील गैरसैण है, रुचिन जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 9 पैरा बटालियन में पैरा कमांडो थे, उनके साथ-साथ चार अन्य जवान भी शहीद हुए हैं, जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है, राजौरी सेक्टर में सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र चल रहा था, सेना ने 3 मई से यह अभियान शुरू किया था, शहीद रूचिन रावत अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व 4 वर्षीय बेटे को छोड़ गए, रूचिन की शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।