Haldwani news (हल्द्वानी)
कोबरा सांप से डसवाकर बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा,आईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस,हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही और दीप कांडपाल को पुलिस ने किया रुद्रपुर से गिरफ्तार, अंकित चौहान की कोबरा सांप से कटवाकर की थी हत्या,नौकरानी और उसका पति अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर,हत्या के बाद फरार हो गए थे सभी आरोपी, सपेरे रमेश को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार। आरोपी नेपाल समेत बिहार व पश्चिम बंगाल तक भागे लेकिन पुलिस से नही बच पाए और वो कहावत चरितार्थ हुई कि क्रीमनल कितना भी शातिर क्यों न हो क़ानून से नही बच सकता।
मृतक के परिजनों ने पुलिस टीम को 50 हजार देने की घोषणा की, जबकि आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने ने पुलिस टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है, नैनीताल पुलिस ने जिस तेजी से इस बहु चर्चित हत्याकांड का खुलाषा किया उसकी चारों तरफ वाह वाही हो रही है।