देहरादून
प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर रौब झाड़ने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी किरण पटेल को पकड़ लिया गया है, फर्जी अधिकारी किरन पटेल उत्तराखंड भी आया था और उसने देहरादून, हरिद्वार के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा भी की थी, किरण पटेल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसका जिक्र किया था, मामला तूल पकड़ता देख अब उत्तराखंड पुलिस इस मामले पर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है उत्तराखंड किसकी अप्रोच से आया था और किन-किन लोगों ने उसे यहां पर रहने खाने और अन्य जगह घुमाने में मदद की ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने फर्जी आईएएस अधिकारी को मदद की थी,ADG वी मुरुगेशन का कहना है कि पुलिस अब जाँच कर रही है कि आरोपी किरण पटेल कहां कहां गया और क्या इसको पुलिस की जानकारी थी अगर इस मामले पर कहीं भी फर्जीवाड़ा याद कानूनों का उल्लंघन सामने आएगा तो जरूर इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।