मेरा प्रदेश

दराती के सहारे गुलदार से भिड़ गयी बुजुर्ग महिला, घात लगाकर गुलदार ने किया था हमला

रानीखेत

 

रानीखेत के ताडीखेत क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया लेकिन बुजुर्ग महिला ने बड़ी बहादुरी से गुलदार का मुकाबला कर उसे खदेड़ दिया और अपनी जान बचाई, महिला की बहादुरी के लिए पूरे क्षेत्र में महिला की चर्चा हो रही है, जानकारी के मुताबिक ताड़ी खेत के सिंगोली गांव निवासी महिला कमला देवी (65) साल पत्नी स्व मोहन सिंह सुबह 9 बजे अपने खेत में घास काटने गई हुई थी,तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया लेकिन महिला ने बहादुरी से गुलदार का मुकाबला किया और अपनी दराती के सहारे गुलदार को दूर खदेड़ दिया, हालांकि इस हमले में महिला के सिर पर गुलदार का पंजा लगने से वह घायल भी हो गई लेकिन जिस तरह से महिला ने खूंखार गुलदार का मुकाबला किया इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, महिला का फिलहाल राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top