मेरा प्रदेश

प्रशासन द्वारा आज के सब्जी के दाम घोषित, मनमाने दाम वसूलने पर होगी सख्त कारवाही

हलद्वानी

 

सब्जी के बढ़ती कीमतों को लेकर जिला प्रशासन ने सब्जियों की आज की रेट लिस्ट जारी कर दी है, कोई भी सब्जी विक्रेता इस लिस्ट से ज्यादा दाम पर सब्जी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी आज के सब्जियों के रेट के मुताबिक आलू ₹25 प्रति किलो, टमाटर और फूलगोभी ₹100 प्रति किलो, जबकि शिमला मिर्च ₹110 प्रति किलो उपलब्ध होगी। सब्जियों की बढ़ती कीमत के बाद प्रशासन ने यह तय किया है कि अब रोजाना सुबह सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की जाएगी और इसे सब्जी मंडी में हर सब्जी विक्रेता के पास चश्पा दिया जाएगा, निर्धारित रेट पर ही सब्जी विक्रेता सब्जी बेच सकेंगे रेट लिस्ट जारी होने के बाद भी कई विक्रेता सब्जी मंडी के अंदर अपनी मनमानी चला रहे हैं जबकि ग्राहक के पास इस बात की शिकायत करने के लिए किसी भी तरह का कोई फोन नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है, अब ग्राहक के सामने यह दुविधा है कि वह मनमाने दाम वसूल रहे सब्जी दुकानदारों की शिकायत किससे करें, कई ग्राहकों ने किसके लिए प्रशासन द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी करने का भी सुझाव दिया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top