चम्पावत
चंपावत जिले के कोटकेंद्री जूनियर हाई स्कूल में निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर समय दो टीचर गैरहाजिर पाए गए, जिसके बाद विभाग ने उनको निलंबित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अशोक कुमार गुसाईं ने यह कार्रवाई की है, कोर्ट केंद्री जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडे सहायक अध्यापक मोहित अग्रवाल और निर्मला पांडे को निलंबित किया गया है प्रधानाध्यापक को बीईओ कार्यालय चंपावत और शिक्षक मोहित अग्रवाल तथा निर्मला पांडे को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया है , बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद 13 मई को स्कूल का औचक निरीक्षण किया था, और इस निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर समेत 2 सहायक अध्यापक ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए इसके अलावा स्कूल में वित्तीय अनियमितताएं भी सामने आई हैं, तीनों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।