कुमाऊँ

वन बिभाग के पाखरों रेंज में हुए घोटाले की जांच करने CBI की टीम पहुंची रेंज कार्यालय, कई दस्तावेज कब्जे में लिए गये

देहरादून

 

पाखरों रेंज में हुए पेड़ कटान घोटाले की जांच के लिए सीबीआई की टीम रेंज कार्यालय पहुंची और वहां सीबीआई ने लगभग 7 घंटे तक घोटाले की जांच से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच पड़ताल की, और कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए, इससे पहले सीबीआई पूर्व डीएफओ और पूर्व रेंजर के घर पर भी छापेमारी कर चुकी है। अभी तक इस मामले में सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशन चंद को नामजद किया है, इस मामले पर विजिलेंस जांच में कई तथ्य सामने आए थे, जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे, सीबीआई ने 11 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर पूर्व डीएफओ और पूर्व रेंजर समेत अधिकारियों के घर पर छापेमारी की थी, इस मामले में पूर्व में विजिलेंस ने पूर्व डीएफओ और पूर्व रेंजर को गिरफ्तार किया था, इस जांच में पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी सामने आया था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top