मथुरा /हल्द्वानी
हल्द्वानी के एक कारोबारी पिता पुत्र की मथुरा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई, पिता पुत्र परिवार के साथ मथुरा वृंदावन मन्दिर दर्शन के लिए गए हुए थे, उनकी सिंधी चौराहे के पास मिठाई की दुकान है, जानकारी के मुताबिक मथुरा में कार पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों से उनका विवाद हो गया था और स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, वहां से किसी तरह वह निकल कर आ गए लेकिन कुछ दूर आने के बाद उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, कारोबारी पिता-पुत्र संजय और विशाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

